आगरा: आगरा आगमन पर कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोशीला स्वागत
-अगस्त माह में होगा जिला सम्मेलन और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
आगरा। दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम वार आगरा आगमन पर अखिल भारतीय कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार का जोशीला स्वागत हुआ। इस मौके पर कई लोगों को नए दायित्व सौंपते हुए शीघ्र कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिए और अगस्त माह में जिला सम्मेलन और प्रदेश कार्यसमिति बैठक आगरा में आयोजित करने हेतु योजना बनाई गई।
सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष राजनगर लोहा मंडी पहुंचे। जहां पार्षद बंटी माहौर के निवास पर उनका साफा पहनाकर, माल्यार्पण के साथ जोशीला स्वागत किया गया। इस दौरान महानगर कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने समाज के शैक्षिक पिछड़ेपन पर चिंता व्यक्त की और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने पर बल दिया। समाज का मजबूत संगठन खड़ा करके समाज के विकास को अवरुद्ध करने वाली प्रत्येक समस्या से संघर्ष करने हेतु सदैव तत्पर रहने निर्देश दिए तथा आगामी अगस्त माह में आगरा के अंदर समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन एवं प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजित करने हेतु योजना बनाई गई।
Related Articles
इस मौके पर पार्षद बंटी माहौर को प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद पंकज माहौर को प्रदेश सचिव, भगवान सिंह माहौर को महानगर अध्यक्ष, रवि माहौर एडवोकेट को यूथ विंग महानगर अध्यक्ष, माधुरी माहौर को महिला विंग का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई। तदोपरांत प्रदेश अध्यक्ष हिंदी संस्थान के निकट स्थित वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल माहौर के निवास पर पहुंचे। जहां वरिष्ठ नेता कैलाश माहौर के नेतृत्व में श्री शंखवार का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के लोगों से आगरा की सभी मंडल इकाइयों में कोरी समाज का मजबूत संगठन गठित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक सिंह कोरी, पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह माहौर, डॉ सीपी माहौर, डॉ लवकुश माहौर, नवलकिशोर, रविन्द्र कुमार माहौर, नथूआ राम कोरी, शांतिस्वरूप, भानुप्रताप माहौर, मोहित माहौर, विजय माहौर, विकास माहौर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न