बैंक से निकाले पैसे लूटने वाले बदमाशों का एनकाउंटर
-दो आरोपी पैर में गोली लगने से हुए घायल, एक फरार
-आरोपी से 42 हजार रुपये और दो तमंचे बरामद
फिरोजाबाद। पुलिस ने बैंक से पैसे निकालने वाले व्यक्ति से लूट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। एक बदमाश अभी भी फरार है।
Related Articles
घटना 27 जून 2025 की है। गजेंद्र नाम के व्यक्ति ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से अपने पिता की पेंशन के एक लाख रुपये निकाले थे। वह पैसे और जरूरी दस्तावेज पॉलीथीन में रखकर मोटरसाइकिल के बैग में रख लिए। बैंक से बाहर निकलते ही एक अज्ञात व्यक्ति ने बैग से पॉलीथीन निकालकर फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में सांसी गैंग के तीन बदमाश आतिश उर्फ आतिस, बाबू और बॉबी की पहचान हुई। 2 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश फिर वारदात की फिराक में हैं। जोंधरी अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। बदमाश भागने लगे और बारिश की वजह से उनकी बाइक फिसल गई। उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पकड़े गए बदमाशों की पहचान आतिश और बाबू के रूप में हुई, जो मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। बदमाशों से दो अवैध तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और लूट के 42,150 रुपये बरामद हुए हैं।
घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैंग का तीसरा सदस्य बॉबी अभी फरार है। थाना उत्तर के प्रभारी निरीक्षक संजुल पांडेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: तीन दिवासीय हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन -
फिरोजाबाद: राष्ट्रीय गणित दिवस पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन -
फिरोजाबाद: उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्त्री पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: दाऊदयाल महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रकाश डाला -
फिरोजाबाद: भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर डाला प्रकाश -
शिकोहाबाद: प्रधानमंत्री साइकिल यात्रा का एफएस विश्वविद्यालय में हुआ स्वागत