फ़िरोज़ाबाद: समाजसेवी संस्थाओं को जनहित के कार्य के लिए आगे आना चाहिए-मनीष असीजा
-जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति का वार्षिकोत्सव, परिवार संस्कार समारोह सम्पन्न
फ़िरोज़ाबाद। जैन युवा संघर्ष समिति का 41 वां वार्षिकोत्सव, परिवार संस्कार समारोह में अनेकों धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। जिसमे जनप्रतिनिधियो, समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
समिति का वार्षिकोत्सव होटल गर्ग में रविवार को शुरू हुआ। जिसका शुभारम्भ णमोकार मंत्र के जाप से हुआ। डॉ धीरेन्द्र जैन, मयंक जैन, देवेंद्र जैन रसूलपुर, प्रदीप जैन पीपी, अनुज जैन तुलसी बिहार ने भगवान महावीर, आचार्य विमल सागर गुरुदेव के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया। कल्पना जैन, शिल्पी जैन, अंजू जैन, प्रीति जैन ने माँ सरस्वती की आरती उतारी। कार्यक्रम में जैन ध्वज का ध्वजारोहण राजीव जैन केसरी, अचल जैन ने किया।
Related Articles
मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि संस्था द्वारा वर्षो से जनहित के कार्य किये जा रहे है। इनके कार्यो से अन्य संस्थों को भी सीख लेनी चाहिए। अतिथि दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन कुमार जैन, राजेंद्र कुमार जैन राजू, जय प्रकाश जैन साहू, मुकेश जैन विभव, अशोक जैन तुलसी बिहार, डॉ राजीव जैन, ललित मोहन रापारिया, मुकेश जैन रेमजा का समिति के सदस्यों ने तिलक लगाकर कर शॉल उड़ाकर स्वागत किया। महिलाओं ने भजनों पर प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम चार-चॉद लगा दिए।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शातिर अपराधी गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: प्रीमियर लीग के लिये खिलाड़ियों की लगी बोली -
फिरोजाबाद: स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर सजी दीपमालिका -
शिकोहाबाद: प्रधानमंत्री साइकिल यात्रा का एफएस विश्वविद्यालय में हुआ स्वागत -
फ़िरोज़ाबाद: तीन दिन से लापता युवक, सिर विहीन शव नलकूप की कोठरी में मिला -
फिरोजाबाद: केंद्र सरकार मनरेगा को लेकर जनता के साथ रही कुठाराघात-रामनिवास