फ़िरोज़ाबाद: सिद्ध चक्र विधान आत्मा की शुद्धि कर मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है-रमेश जैन
फ़िरोज़ाबाद। सिद्ध चक्र विधान में जनपद के अलावा इटावा, भिंड, ग्वालियर, मैनपुरी, भोपाल, दुर्ग आदि दूर-दराज से आए जिनभक्तों ने पधाकर धर्म लाभ ले रहे। रविवार को पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर खेड़ा में विधान प्रारम्भ होने से पूर्व इंद्र स्वरुप धारण किये पुरुष जिनभक्तों ने नित्य नियम जिनाभिषेक पूजन के पश्चात् श्री जी की शांतिधारा की। शांतिधारा के प्रक्षाल को हाथों में लेकर सभी जिनभक्तों ने अपने नेत्र और माथे पर लगा कर विश्व शांति की कामना की।
राजनांदगाव के विमला जैन, संजीव जैन एडवोकेट, सुधा जैन, राजीव जैन, सपना जैन, सुधीर जैन, मंजू जैन, सुनील जैन, नेहा जैन आदि भक्तगण श्रीफल, बादाम, अक्षत, पुष्प, नेवद्य एवं धूप आदि बड़े-बड़े रजत थाल में सजा कर ढ़ोल नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए जिनालय लाये। तत्पश्चात् विधानचार्य कैलाश चंद्र जैन एवं प्रतिष्ठाचार्य रमेश जैन के मन्त्रोंच्चारण द्वारा विधान मंडल पर सिद्ध चक्र विधान की स्थापना कराई गई। श्री जी के सम्मुख विधान मंडल पर 64 अर्घ्य चढ़ाये गए।
Related Articles
विधानचार्य ने कहा कि इस विधान पूर्ण विधि विधान के साथ शुद्ध परिपेक्ष में करने से आत्मा की शुद्धि होती है तथा मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। यह एक शक्तिशाली अनुष्ठान है जो मन, वचन और काया को शुद्ध करता है, आंतरिक शक्ति प्रदान करता है और जीवन में सुख-शांति व समृद्धि लाता है। इस विधान के नियमित पूजन से पापों का प्रायश्चित होता है और आध्यात्मिक उन्नति होती है।
सांय श्री जी की महा आरती में वीरेंद्र कुमार जैन, सुनीता जैन, मुकेश जैन, कामिनी जैन, महक जैन, ईशिका जैन, राजेश जैन, अक्षत जैन, शशांक जैन, प्रवीण जैन, बंटी जैन, सरजू ज्योति जैन, गौरव कीर्ति जैन, राजीव अर्चना जैन, अतुल नीलम जैन आदि जिनभक्तों द्वारा ढ़ोल नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए 108 दीपकों से सजे थाल लाकर जिनालय में सामूहिक संगीतमय महा आरती की गई।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: गणित मॉडल प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा -
फिरोजाबाद: कांग्रेसियों ने मनरेगा बचाओ संग्राम के किये पत्रक वितरण -
फिरोजाबाद: महिलाओं को बांटे कम्बल -
फिरोजाबाद: सात किलो गाजा सहित विक्रेता दबोचा -
फिरोजाबाद: यूपी रोलर स्पोर्ट्स के जिला कॉर्डिनेटर बने तरुण -
फिरोजाबाद: व्यापार मंडल की बैठक में आगामी कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा