जाम से निजात दिलाने के लिए सुभाष चैराहों पर चला अतिक्रमण अभियान
-सड़क पर खड़े होकर सवारियां भरने वाले आटो को किया सीज
टूंडला। सुभाष चैराहो को जाम से मुक्त कराने को लेकर तहसील और नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। सभी चालकों को पार्किंग में आटो खड़े करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी कुछ आटो चालक सड़क पर खड़ा कर सवारियां भर रहे थे।
आगरा, एटा, फिरोजाबाद और स्टेशन रोड पर चलने वाले आटो को खड़ा करने के लिए फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग बनाई गई है। जहां दोनों ओर लाइनों में आटो खड़े कर सवारियां बिठाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी कुछ आटो चालक सड़कों पर आटो खड़े कर सवारियां भर रहे हैं।
Related Articles
शनिवार दोपहर दो बजे सीओ अमरीश कुमार, तहसीलदार राखी शर्मा सुभाष चैराहा पर पहुंचे। जहां उन्होंने पार्किंग में लगे आटो चालकों से वार्ता की। वहीं, सभी आटो चालकों को पार्किंग में ही आटो खड़े करने के निर्देश दिए गए। स्टेशन रोड पर आटो खड़े कर सवारियां बिठा रहे तीन आटो को सीज कराया है।
सीओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि चैराहा को जाम मुक्त करना पुलिस और प्रशासन की प्राथमिकता है। कोई भी आटो चालक सवारियों के लिए आटो को सड़क पर खड़ा नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न