कुएं में गिरा मोबाइल निकालने के चक्कर में घुसे तीन युवकों की मौत
-घटना के बाद परिवार और गांव में मचा कोहराम
फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में कुएं में गिरे मोबाइल को निकालने के चक्कर में तीन युवक कुएं के अंदर उतर गए। जहां गैस रिसाव होने के चलते तीनों की मौत हो गई। करीब तीन घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला पौपी निवासी धु्रव, अजय, चंद्रवीर तीनों दोस्त कुएं के किनारे खड़े थे। बताया जाता है कि तभी अजय का मोबाइल कुएं में गिर गया। जिसे निकालने के लिए तीनों 40 फीट गहरे सूखे कुएं में उतर गए। जहां अंदर घुसने के बाद वह बाहर नहीं निकल सके। आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। कुछ देर उन्होंने आवाज लगाई, लेकिन उसके बाद आवाज नहीं आई। ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
Related Articles
एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन, एडीएम विशु राजा, एसडीएम गजेंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर अनुज कुमार राणा सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। आक्सीजन लगाकर कुएं में पुलिसकर्मियों को अंदर उतारा गया। तीनों को बाहर निकालकर संयुक्त जिला अस्पताल शिकोहाबाद भेजा गया। जहां डाक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक आपस में चाचा और भतीजे हैं।
अपर जिलाधिकारी विशु राजा का कहना है कि कुएं के पास बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहे थे, उस दौरान मोबाइल कुएं में गिरा था। कुएं में मिथेन गैस के संपर्क में आने के चलते तीनों की मौत हो गई है। इन सभी मृतकों के परिवारों को दैवीय आपदा के मदद से चार लाख रुपये दिलाए जाने के प्रयास किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: व्यापारी नगर आयुक्त से मिलें, सौपा ज्ञापन -
फिरोजाबाद: व्यापार मंडल की बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा -
फिरोजाबाद: व्यापार मंडल ने जूता व्यवसाई को मद्द का भरोसा दिलाया -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने डीएम को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराएं अधिकारी-डीएम -
फिरोजाबाद: महिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा