मिलावट खोरों के खिलाफ खाद्य विभाग ने मारे छापे, 10 नमूने लिए
फिरोजाबाद। जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावट खोरो के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। खाद्य विभाग की टीमों द्वारा दुकानों पर छापे मारकर सैंपल लिए जा रहे है। इस कार्यवाही से मिलावट करने वाले दुकानदारों में हडकंप मच गया है।
सहायक आयुक्त चंदन पाण्डेय के नेतृव में डीएम रमेश रंजन के निर्देश पर जनपद में छापामार टीमों का गठन किया गया है। टीम प्रभारी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही कर रहे है और मिलावट खोरो के सैंपल भरने कार्य किया जा रहा है। फरिहा बाजार में अमित कुमार की दुकान से जीरा का नमूना लिया गया। नारखी में विजय प्रताप की दुकान से बेसन का नमूना लिया गया। नगला बीच में पंकज कुमार की दुकान से बेसन, रामकिशोर गुप्ता की दुकान से अरहर दाल, गौरव गुप्ता की दुकान से काजू का नमूना लिया गया।
Related Articles
मदावली टूंडला में स्थित तेल प्रोसेसिंग यूनिट मेसर्स एस एक्वायर एग्रो से सरसों के तेल के दो नमूने लिये गये। टूंडला में मुकेश की दुकान से इलायची सुपारी, का नमूना लिया गया। तेल मिल रोड, आकाश गुप्ता की दुकान से सोनपापडी, अभिषेक की दुकान से काली मिर्च का नमूना लिया गया। टीम द्वारा कुल 10 छापामार कार्यवाही करते हुए 10 नमूने लिये गये हैं। जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है, जॉच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गुरुनानक देव का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाशोत्सव -
फिरोजाबाद: जिला स्तरीय प्रदर्शनी में नवप्रवर्तकों को किया जाएगा सम्मानित -
फिरोजाबाद: नवप्रवर्तकों की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी तीन को -
फिरोजाबाद: मेकअप आर्टिस्ट एकेडमी का हुआ शुभारम्भ -
शिकोहाबाद: पर्यावरण मित्र ने जैविक मेला लगाकर फैलाई जैविक जागरूकता -
फिरोजाबाद: सीता हरण की लीला देखने को उमड़ा जनसैलाब