पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में तैनात सैनिक की बीमारी से मौत
-शहीद अग्निवीर का शव एंबूलेस से लाने पर भड़के परिजन व ग्रामीण
-आगरा से पहुंचा सेना का वाहन, सैन्य अधिकारियों ने दी सलामी
फिरोजाबाद। पश्चिम बंगाल के पानागढ़ की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। शुक्रवार को अग्निवीर सूरज सिंह के शव को लेकर पहुंची एम्बूलेंस को देखकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया। विरोध को देखते हुए सैन्य अधिकारियों ने सेना के वाहन को बुलाकर सह सम्मान शव को पैतृक गांव लाया गया। परिजनों ने आर्थिक मदद और अंतिम संस्कार के लिए सरकारी भूमि की मांग करते हुए नारेबाजी की। अधिकारियों के आदेश पर परिजनों ने अपने ही खेत में शव का अंतिम संस्कार शोककुल माहौल में किया। जनप्रतिनिधियो ने पहुंचकर सैनिक को पुष्पाजली अर्पित की।
Related Articles
इस दौरान सदर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा, पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव, एडीएम विशु राजा, एसडीएम सदर सतेंद्र सिंह, नगर मस्ट्रिेट विनोद कुमार पांडे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अंसुतलित वाहन ने कार में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल -
फिरोजाबाद: सड़क सुरक्षा माह में 983 वाहनों के किये चालान -
फिरोजाबाद: दो शातिर अपराधी दबोचे -
शिकोहाबाद: स्केटिंग कर भगवान श्रीराम के दर्शन करने वाली छात्रा को चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: गॉव गरीब और किसानों को सशक्त नहीं देखना चाहती हैं सरकारें-रामनिवास यादव -
फिरोजाबाद: काव्य पाठ में रिया तिवारी ने मारी बाजी