फिरोजाबाद: 11.50 लाख के 20 बकायदारों के कनेक्शन काटे, दो के मीटर उखाड़े
फिरोजाबाद। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा की जा रही सघन चेकिंग चलाई जा रही है। चेकिंग में 11.50 लाख के 20 बकायदारों के कनेक्शन काट दिए। 5 बकायदारों ने 20 हजार रुपया मौके पर ही जमा किया है। दो ग्रामीणों के कनेक्शन काट कर मीटर उखाड़ लिए गए।
अधिशासी अभियंता सिरसागंज अमित कुमार के निर्देश पर सत्यप्रकाश सिंह के नेत्तृत्व में टीम ने गांव खाटूआमई में गुरुवार को घर घर चेकिंग अभियान चलाया बकाया बिल का भुगतान न करने पर 11.50 लाख के बकाए पर 20 कनेक्शन काट कर दो उपभोक्ताओं के मीटर को जब्त कर लिया गया। 5 बकायदारों ने 20 हजार रुपए मौके पर ही जमा कराए हैं। चेकिंग अभियान से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
Related Articles
एसडीओ ने बताया कि अभियान निरन्तर जारी रहेगा। बकायदारों से धनराशि जमा करने की अपील की है। टीम में जेई रामयज्ञ, विजय प्रकाश कुलश्रेष्ठ, लाइन स्टाफ साथ थे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न