फिरोजाबाद: 12 दिन पूर्व हुई हत्या का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, दो फरार
फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में थाना एका पुलिस ने 12 दिन पूर्व हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिनकी तलाश की जा रही है।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने वार्ता करते हुए बताया कि आठ दिसम्बर को थाना एका गांव नगला भारा निवासी प्रेमशंकर उर्फ छुटकू की मुफलर से गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसकी रिपोर्ट अमर सिंह पुत्र जल सिंह ने कराई थी। हत्याकांड के खुलासे के लिए दो टीमें गठित की थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे, त्रिनेत्र एप्प, ऑपरेशन पहचान एप्प की मद्द से सर्विलांस टीम ने अज्ञात में दर्ज मुकदमें में तीन लोगों को चिहिंत करते हुए हत्याकांड का अनावरण करते हुए एक आरोपी क्षेत्रपाल पुत्र नन्नू सिंह निवासी सुजायतपुर थाना एका को धारू नहर पुल से गिरफ्तार कर लिया।
Related Articles
हत्या कांड में शामिल दो अन्य आरोपी विजेंद्र पुत्र माधव सिंह, गजराज पुत्र रामजीलाल निवासीगण सुजायतपुर थाना एका पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी है। थाना प्रभारी संजुल पांडे ने बताया कि मृतक प्रेमशंकर उर्फ भीमा आठ दिसम्बर को सुजायतपुर पास पैदल आने जाने वाले लोगों को शराब के नशे में धूत होकर गालियां दे रहा था। राहगीरों ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। विजेंद्रर, गजराज ने मृतक प्रेमशंकर को काफी समझाया था, परंतु वह नहीं माना। तीनों लोगों ने प्रेमशंकर की मुफलर से गला दबाकर हत्या कर शव को खेतों में बनी मंदिर को कोठरी में डाल दिया था।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: असंतुलित ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी बाइकों पर चढ़ी -
फिरोजाबाद: यातायात अभियान में 472 वाहनों का चालन कर, पांच वाहन किये सीज -
फिरोजाबाद: इमामबाड़ा चूड़ी कमेटी का हुआ गठन, महमूद अध्यक्ष, राजीव महामंत्री बने -
फिरोजाबाद: हाईकोर्ट से जीतकर आएं ट्यूबवैल ऑपरेटर्स से ड्यूटी नहीं करा रहा नगर निगम -
फिरोजाबाद: संत दादूदयाल महाराज शोभायात्रा के अध्यक्ष बने लक्ष्मण -
फिरोजाबाद: ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट टूर्नामेंट चार जनवरी से