फिरोजाबाद: 20 अगस्त को डीआईओएस कार्यालय पर शिक्षक देंगे धरना
फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षक संघ की एक बैठक पीडी जैन इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने जिले के समस्त कॉलेज से आए शिक्षकों की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण हेतु अधिकारियों से बात करने की बात कहीं।
जिला मंत्री राजीव कुमार शर्मा ने संघ के प्रति समर्पित होने की बात रखी। कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्रा ने शिक्षकों के उत्पीड़न का पुरजोर विरोध किया। जिला प्रवक्ता पंकज भारद्वाज ने कहा कि 20 अगस्त को प्रादेशिक आव्हान पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। बैठक में मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता ने शिक्षको का आभार प्रकट किया।
Related Articles
इस दौरान पूर्व कोषाध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा, प्रधानाचार्य वेद प्रकाश यादव, तेजवंत, सुनीता चैधरी, नीतू यादव, धर्मेंद्र कुमार, डॉ ताहिर अहमद, अर्सलान उजमा, मोहम्मद हाशिम, श्रवण कुमार शर्मा, कुलदीप सिंह, रभिनंदन, मनोज कुमार सिंह, मुनेश कुमार, अनुपम चैधरी, पुष्प रतन गुप्ता, हरपाल सिंह, अजय मित्तल, इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न