फिरोजाबाद: 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
-दो माह पूर्व हुई दो करोड़ लूट में शामिल था अभियुक्त
फिरोजाबाद। दो करोड़ की लूट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से 12 लाख नगद बरामद हुए है।
गुजरात की जीके कंपनी कैश ट्रांसजेक्शन से जुड़े कार्य करती है। कंपनी के कानपुर आफिस से कार चालक और कर्मचारी दो करोड़ रुपये लेकर आगरा आफिस जा रहे थे। तभी हाईवे पर 30 सितंबर की सुबह मक्खनपुर में गांव घुनपई के पास दो कार में आए आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मारकर कंपनी की कार को रोककर हथियारों के बल पर लूट की थी। जिसमें आठ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जिनमें एक बदमाश मुठभेड में मारा गया था।
Related Articles
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम लूट कांड के शेष बदमाशों की खोज में लगी थी, सीओ शिकोहाबाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मक्खनपुर चमन कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए बदमाशों की खोज में दबिशें दे रहे थे जैसे ही सीएनजी पंप, दीवानी चौराहे से कचहरी को जाने वाले रास्ते पर बाग के पास पहुंचे तभी वहॉ छुप बदमाश से मुठभेड़ हो गई।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पंकज पुत्र रतन सिंह निवासी बी 59 गली नं. 5 डेरी फार्म गाजीपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से लूट हुई रकम में से 12 लाख, 1900 रू बरामद हुए है। पंकज पर 25 हजार रू. का इनाम घोषित था।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े