फिरोजाबाद: 263 दिव्यांग बच्चों को मिले सहायक उपकरण
फिरोजाबाद। जनपद में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले 263 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किये। संत जनू बाबा कॉलेज में आयोजित शिविर में कक्षा 1 से 8 तक के पंजीकरण किये गये बच्चों को अतिथियो ने सहायक उपकरणों का वितरण किया। जिसमें कानपुर से आई एलिम्को टीम का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख अरावं कमलेश राजपूत, चेयरमैन प्रतिनधि शिकोहाबाद राजीव गुप्ता, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के सदस्य रामकैलाश यादव, बीएसए आशीष कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए दिव्यांग बच्चों को 13 ट्राई साइकिल, 42 व्हील चेयर, 31 सीपी चेयर, 21 कैलिपर्स, 46 हियरिंग ऐड (कान की सुनने की मशीन), 20 रोलेटर, 5 ब्रेल किट का वितरण किया।
Related Articles
इस अवसर पर स्पेशल ऐजुकेटर्स दिनेश सिंह, खंड शिक्षाधिकारी शिकोहाबाद विजय सिंह, अजय पांडे, संजीव सिंह, सुबोध सागर, धर्म कुमार, शिवेंद्र यादव, कप्तान सिंह, शादाब अली, स्नेहलता, अनामिका शर्मा, मानवी शर्मा, नवीन चतुर्वेदी, राकेश मिश्रा, सच्चिदानंद, सुबोध, अटल सिंह, सुभाष चंद्र, प्रद्युम्न शर्मा, दिनेश सिंह, अनिल सिंह, अमरेश सिंह, सत्यप्रकाश द्विवेदी, विजेंद्र सिंह, सुभाषचंद्र, धर्मेंद्र कुमार, शैलेन्द्र आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गमन के मामले में दस हजार का इनामी गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: भारत रत्न अटल बिहारी की जयंती पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 25 को -
फिरोजाबाद: मतदाता सूची के डाटा की होगी क्रांस चैकिंग -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट की बैठक में आगामी कार्यक्रम पर हुई चर्चा -
फिरोजाबाद: रोजगार क़ानून को ख़त्म करने का कुचक्र रच रही है सरकार-रामनिवास -
फिरोजाबाद: व्यापारी महापंचायत में सम्मिलित होगी महिला दुकानदार