फिरोजाबाद: 300 बालिकाओं को मिली 25-25 हजार की एफडी
फिरोजाबाद। श्रम विभाग द्वारा मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत 300 लाभार्थियों को 25-25 हजार रुपए की एफ.डी. वितरण की गई। सदर विधायक ने 300 बेटियों के नाम की एफडी प्रदान की।
लेवर कोर्ट (श्रम विभाग) में जिन लेवर वर्ग के व्यक्तियों की बेटियां है, उन्हें श्रम विभाग द्वारा 25 हजार रुपए की एफ.डी वितरण की गई है। बेटियां जब 18 साल की हो जाएगी तो खुद वो अपनी जिम्मेदारी के अनुसार किसी भी कार्य में ले सकती है। जिसका वो खुद ही मालिक होगी, जो कि अपनी शिक्षा, व्यवसाय, शादी, या कोई भी अन्य काम में ले सकती है।
Related Articles
25 हजार की एफ.डी का 18 साल बाद ब्याज सहित लगभग 1.65 लाख तक रुपए मिलने की उम्मीद रहती है। सदर विधायक मनीष असीजा ने अपील भी की है जो व्यक्ति लेवर मजदूर वर्ग में कार्य करता है तो अपना लेवर कार्ड बनवाकर इसमें अन्य और भी लाभ है, वो लेने का कार्य करे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रीमियर लीग के लिये खिलाड़ियों की लगी बोली -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में महिला में मध्य प्रदेश, पुरूष में उत्तर प्रदेश की टीम रही विजेता -
फिरोजाबाद: मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश की महिला टीम 27 रनों से हराया -
फिरोजाबाद: पुरूष में जम्मू कश्मीर, महिला में उत्तर प्रदेश की टीम रही विजेता -
फिरोजाबाद: चौंपियनशिप में मध्य प्रदेश की पुरूष और महिला में राजस्थान की टीम विजेता -
फिरोजाबाद: ऑल इंडिया साफ्टवॉल किक्रेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ