फिरोजाबाद: 300 बालिकाओं को मिली 25-25 हजार की एफडी
फिरोजाबाद। श्रम विभाग द्वारा मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना के अंतर्गत 300 लाभार्थियों को 25-25 हजार रुपए की एफ.डी. वितरण की गई। सदर विधायक ने 300 बेटियों के नाम की एफडी प्रदान की।
लेवर कोर्ट (श्रम विभाग) में जिन लेवर वर्ग के व्यक्तियों की बेटियां है, उन्हें श्रम विभाग द्वारा 25 हजार रुपए की एफ.डी वितरण की गई है। बेटियां जब 18 साल की हो जाएगी तो खुद वो अपनी जिम्मेदारी के अनुसार किसी भी कार्य में ले सकती है। जिसका वो खुद ही मालिक होगी, जो कि अपनी शिक्षा, व्यवसाय, शादी, या कोई भी अन्य काम में ले सकती है।
Related Articles
25 हजार की एफ.डी का 18 साल बाद ब्याज सहित लगभग 1.65 लाख तक रुपए मिलने की उम्मीद रहती है। सदर विधायक मनीष असीजा ने अपील भी की है जो व्यक्ति लेवर मजदूर वर्ग में कार्य करता है तो अपना लेवर कार्ड बनवाकर इसमें अन्य और भी लाभ है, वो लेने का कार्य करे।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: पढ़ाई के साथ-साथ खेल के माध्यम से अपना कैरियर बना सकते हैं-सोनम यादव -
फिरोजाबाद: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने विश्वकप जीतकर बढाया देश का गौरव -
शिकोहाबाद: अंतर महाविद्यालययीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में आरपीएस कालेज आगरा की टीम रही विजेता -
फिरोजाबाद: सीनियर वॉलीबॉल बालक वर्ग में सैलई और जूनियर में एस.आर.के की टीम रही विजेता -
फिरोजाबाद: चार जनवरी से होगी ऑल इंडिया महिला-पुरुष किकेट चौम्पियन शिप -
फिरोजाबाद: दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम