फिरोजाबाद। बाबा खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन एक नवम्बर (देवोत्थान एकादशी) पर राधाकृष्ण गार्डन में किया जायेगा। रविवार को लगभग 42 जोड़ों को गृहस्थी में उपयोग होने वाले सामान का वितरण किया गया। समिति के संस्थापक व अध्यक्ष बंटू कुशवाह ने बताया कि देवोत्थान एकादशी पर सर्वधर्म सामूहिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें निर्धन, गरीब कन्याओं का विधि-विधान से विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। आज लगभग 42 जोड़ो गृहस्थी का सामान प्रदान किया गया है। इस दौरान मनोज कुमार, जयप्रकाश, डॉ रामसिंह राठौर, शास्त्री गोपाल ब्रजवासी, अमित गुप्ता, अरविंद गौतम, करन राठौर आदि मौजूद रहे।