फिरोजाबाद: अभद्र टिप्पणी पर भड़के सपा नेता
-आरोपी के विरुद्ध एसएसपी से की शिकायत
फिरोजाबाद। सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, उनकी पत्नी साधना गुप्ता, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को सपाइयों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने मंगलवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित से मुलाकात करते हुए शिकायत की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शहर के कृष्णा हाइट में रहने वाले राजेश उपाध्याय नामक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र और अश्लील पोस्ट शेयर की है। जिसमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और साधना गुप्ता के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की है।
Related Articles
युवक के द्वारा किया गया यह कृत्य मानहानि, वर्गद्रोही और राष्ट्रदोह है। उसके द्वारा लोगों को उकसाने का काम किया गया है। युवक के द्वारा जातीय और समाज को अपमानित करने का काम किया गया है। ऐसे युवक के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। युवक के द्वारा ब्राह्मण समाज पर दिए गए वक्तव्य को लेकर टिप्पणी की गई है। शिकायत करने वालों में अजीम भाई, सचिन यादव, रामप्रकाश यादव, अशोक यादव, रामवीर सिंह यादव आदि हैं।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग