फिरोजाबाद: अधिकारियों ने किया उर्वरकों की दुकानों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली दुरूस्त
फिरोजाबाद। किसानों को सही और संतुलित मात्रा में उर्वरक की उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सजगता से कार्य कर रहा है। अधिकारियों ने 167 समितियों एवं निजी बिक्री केन्द्रों को निरीक्षण किया। सभी जगह व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई।
डीएम रमेश रंजन के निर्देश पर एडीएम विशु राजा के अलावा सभी एसडीएम, सहकारिता विभाग के अधिकारियों की टीम ने खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। दुकानों पर खाद की बिक्री हो रही थी। कही भी अव्यवस्था की स्थिति नही मिली। किसानों को जोत, बही और फसल के अनुसार उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है, ज्यादातर बिक्री केंद्रों पर फसलों हेतु संस्तुत मात्रा के बैनर पाए गए, ऐसी समितियों जिनके सचिवों पर 2 समितियों का चार्ज है, वहां रोस्टर बना कर उर्वरक वितरण का कार्य कराया जा रहा है।
Related Articles
सभी सचिवों और विक्रेताओं को जोत बही और संस्तुत मात्रा के अनुसार ही वितरण के निर्देश दिए। अनुपस्थित सचिवों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी़। जनपद मे खरीफ मे धान की रोपाई और बाजरा की बुबाई के लिए फास्फेटिक उर्वरकों की आवश्यकता होती है जनपद मे मुख्य फसलों मे धान की फसल की रोपाई लगभग 70 प्रतिशत किसानों द्वारा पूर्ण कर ली गयी है, बाजरा की फसल की भी 60 प्रतिशत बुबाई पूर्ण हो चुकी है, उर्वरकों की जनपद मे कोई कमी नहीं है इस वर्ष 16 जुलाई तक 12740 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया। हुआ है। गुरूवार को 18697 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: तीन दिवासीय हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन -
फिरोजाबाद: राष्ट्रीय गणित दिवस पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन -
फिरोजाबाद: उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्त्री पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: दाऊदयाल महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रकाश डाला -
फिरोजाबाद: भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर डाला प्रकाश -
शिकोहाबाद: प्रधानमंत्री साइकिल यात्रा का एफएस विश्वविद्यालय में हुआ स्वागत