फिरोजाबाद: अधिवक्ता संघर्ष समिति ने एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। तहसील सदर में व्याप्त समस्याओं को लेकर अधिवक्ता संघर्ष समिति ने उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंप कर तहसील में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग की है।
अधिवक्ता संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल उमाकांत पचैरी एडवोकेट के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सदर से मिला और तहसील में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा करते हुए समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन सौपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि सदर तहसील में साइकिल स्टैंड की व्यवस्था न होने से वादकारी व अधिवक्ताओं की मोटरसाइकिलें उचित स्थान पर खड़ी नहीं हो पाती हैं। तहसील का मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो जाता है, पूर्व में साइकिल स्टैंड में खड़ी होने से मार्ग अवरूद्ध नहीं होता था। तब वाहन खड़े होने का समुचित साधन था, लेकिन वर्तमान में स्टैंड के न होने से अव्यवस्था है।
Related Articles
साथ ही कहा कि तहसील परिसर क्षेत्र में नियमित सफाई न होने से चारों तरफ गंदगी व्याप्त है। जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं, बरसात का मौसम शुरू हो गया है। बीमारियां फैल सकती हैं, वर्तमान में वादकारियों और अधिवक्ताओं के लिए पीने के पानी की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है, वाटर कूलर बंद पड़े है। ज्ञापन देने वालों में ब्रह्म स्वरुप शर्मा एडवोकेट, हरीबाबू यादव, रामकुमार मिश्र, गजेंद्र सिंह बौद्ध, हनुमंत सिंह गोरख, श्रीकिशन यादव, आमोद यादव, तुरसन पाल, वियोगी, सुरेश चंद्र, देवेंद्र वशिष्ठ, उदय जैन आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े -
फिरोजाबाद: युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या -
फिरोजाबाद: जेल में निरूद दो लुटेरों की निशानदेही पर 16 लाख बरामद