फिरोजाबाद: आईजीआरएस के मामलों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त-सीडीओ
फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आईजीआरएस के मामलों को गम्भीरता से निपटाएं, इसके लिए किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, खासकर उन्होंने विद्युत विभाग एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आईजीआरएस के मामलों में लापरवाही बरतने पर कठोर चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि आपकी वजह से जनपद की रैंकिंग प्रभावित हो रही है, आने वाले समय में इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही की जाएगी तो आपके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ सभी विभाग यह ध्यान रखें कि आईजीआरएस के निपटारे में यह अवश्य देखा जाए कि शिकायतकर्ता संतुष्ट हैं अथवा नहीं शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर ही उसका निस्तारण माना जाएगा।
Related Articles
मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ताओं से टेलिफोनिक वार्ता भी की गई और आईजीआरएस के मामलों में उनकी संतुष्टि पूछी गई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न