फिरोजाबाद: आईजीआरएस निस्तारण का स्थलीय निरीक्षण नहीं करने वाले अधिकारियों का एक दिन काटा वेतन
फिरोजाबाद। आईजीआरएस निस्तारण के मामलों में जिला, तहसील और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक की। बैठक में 70 प्रतिशत से कम आईजीआरएस निस्तारण के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया है, उन सभी का एक दिन का वेतन काटा जाएगा।
जिलाधिकारी रमेंश रंजन, सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने बैठक में कहा कि आईजीआरएस निस्तारण के मामले में पूर्ति निरीक्षक फिरोजाबाद, जसराना ने न तो लोगों से संपर्क किया और न ही स्थलीय निरीक्षण किया। इन दोनों को एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। एक्सएन हाइडल को भी बिना स्थलीय निरीक्षण किये, 14 आईजीआरएस सन्दर्भ पर रिपोर्ट लगाने पर जिलाधिकारी ने इनका भी एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए।
Related Articles
इसी तरह सभी तहसीलदारों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जिन-जिन तहसीलदारों ने आईजीआरएस के संदर्भों के निस्तारण में भौतिक सत्यापन नहीं किया है, उन सभी के भी एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता फरिहा, शिकोहाबाद, टूंडला के आई जी आर एस मामलों में फीडबैक खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए तथा अधिशासी अभियंता मक्खनपुर के अनुपस्थित रहने पर भी उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि आईजीआरएस संदर्भों के निस्तारण में जिस भी अधिकारी की ओर से लापरवाही देखी गई उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, बीएसए, एक्श ई एन पीडब्ल्यूडी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े