फिरोजाबाद: आईवी इंटरनेशनल में क्रिकेट टूर्नामेंट का सदर विधायक ने किया शुभारम्भ
फिरोजाबाद। स्व. मनोहर सिंह बाबूजी की स्मृति में छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आईवी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। टूर्नामेंट में आईवी कैपिटल, आईवी पैंथर की टीम विजेता रही।
टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। स्कूल की प्रधानाचार्या डा.नंदिनी यादव एवं विद्यालय के मैनेजर वीरेंद्र यादव सेठ ने सभी अतिथियों का शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
Related Articles
टूर्नामेंट का पहला मैच आईवी इंडियंस एवं आईवी कैपिटल के मध्य खेला गया। जिसमें आईवी इंडियन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आईवी कैपिटल ने निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट होकर 110 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईवी इंडियन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 5 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। आईवी कैपिटल ने 2 रनों से नजदीकी मुकाबला जीता। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दक्ष वर्मा को दिया गया।
दूसरा मैच आईवी चैलेंजर्स एवं आईवी पैंथर के मध्य खेला गया। मैच का शुभारंभ प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी देवीचरन अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। आईवी चैलेंजर्स के बल्लेबाजों ने निर्धारित 12 ओवरों में सभी विकेट होकर 72 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आईवी पैंथर ने 8 ओवरों में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल को दिया गया।
प्रधानाचार्या डॉ. नंदिनी यादव ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करना और उनमें टीम भावना का विकास करना है। मैच के दौरान अंपायर आर्यन बघेल, वैभव यादव, स्कोर हर्ष बघेल केे अलावा पावन शर्मा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न