फिरोजाबाद: आईवी सुपर किंग और आईवी लाइंस की टीम रही विजेता
फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे स्व. मनोहर सिंह बाबू की स्मृति में छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में चैथे दिन आईवी सुपर किंग और आईवी लाइंस की टीम विजेता रही।
पहला मुकाबला आईवी सुपर किंग्स एवं आईवी टाइगर्स के मध्य खेला गया। मैच का शुभारंभ अन्नू गुर्जर द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। टॉस जीतकर आईवी टाइगर्स के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर में आईवी सुपर किंग ने 3 विकेट खोकर 136 रनों की विशाल चुनौती पेश की लक्ष्य का पीछा करने उतरे आईवी टाइगर्स ने 8 विकेट खोकर निर्धारित 12 ओवरों में 94 रन ही बना सके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुपर किंग्स के कप्तान अमन कुमार को दिया गया।
Related Articles
दूसरा मैच आईवी लॉयंस एवं आईवी नाइट राइडर्स के मध्य खेला गया। इंद्रपाल सिंह गुर्जर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। आईवी नाइट राइडर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 78 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आईवी लाइंस ने 11.3 ओवरों में 3 विकेट से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राघव शर्मा को दिया गया। सभी अतिथियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.नंदिनी यादव ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मैच के दौरान अंपायर आर्यन बघेल, वैभव यादव, स्कोर शिवम यादव के अलावा पावन शर्मा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े