फिरोजाबाद: आजा मां एक बार मेरे घर आजा मां.........
-देवी जागरण में भजनों पर थिरके भक्तगण, उमड़ा भक्तों का सैलाब
फिरोजाबाद। नगर के राजराजेश्वरी मां कैला देवी मंदिर में आयोजित देवी जागरण में कलाकारों ने मां भगवती का गुणगान करते हुए मां की भेंटें सुनाई। भजनों पर श्रद्धालु नृत्य के लिए विवश हो गए। मां काली की झांकी देख भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए। मां राजराजेश्वरी कैला देवी शयन सेवक भक्त मंडल द्वारा 25 वां देवी जागरण का का शुभारंभ अतिथियों ने माता रानी की ज्योति जलाकर किया। विभिन्न जनपदों से आएं कलाकरों ने मां भेंट सुनाई। आगरा से आई प्रीती शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति देते हुए सुनाया आजा मां आजा मां एक बार मेरे घर आजा मां, चलों बुलावा आया है माता ने बुलाया है, रण में कूद पड़ी महाकाली, ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा भेंटों सुनकर पांडाल में बैठे लोग मंत्रमुग्ध हो गए और नृत्य के लिए विवश हो गए। ममता भारती, सचिन मनचंदा, दीक्षा शर्मा के भजनों पर भक्त पूरी रात थिरकते रहे। राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, खाटू श्याम, हनुमान की झांकी के अलावा मातारानी के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां आकर्षण का कंेंद्र रही। इस अवसर पर मंदिर के महंत शिवसुंदरदास, महंत मदन मोहन, रीतेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अनिल परिहार, आंनद तौमर, विनीत श्रीवास्तव, श्रीकिशन शर्मा, विकास श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार, लक्की भारद्वाज, नितिन गुप्ता, रिंकू मधोरिया, दर्शन अग्रवाल, प्रशांत माहेश्वरी, राहुल कुमार, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: गणित मॉडल प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई अपनी प्रतिभा -
फिरोजाबाद: कांग्रेसियों ने मनरेगा बचाओ संग्राम के किये पत्रक वितरण -
फिरोजाबाद: महिलाओं को बांटे कम्बल -
फिरोजाबाद: सात किलो गाजा सहित विक्रेता दबोचा -
फिरोजाबाद: यूपी रोलर स्पोर्ट्स के जिला कॉर्डिनेटर बने तरुण -
फिरोजाबाद: व्यापार मंडल की बैठक में आगामी कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा