फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो पलटा, किशोर की मौत, एक घायल
फिरोजाबाद। मक्खनपुर के हाईवे पर बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से आटो पलट गया। हादसे में आटो सवार किशोर की मौत हो गई। उसके नाना घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जनपद हाथरस के थाना सादाबाद के मुहल्ला चांवड़वाला निवासी शीलेंद्र मजदूरी करते हैं। बुधवार सुबह सात अंशु अपने नाना रमेश के साथ जसवंतनगर में बकरा बेचने जा रहा था। वे टूंडला से आटो में बैठे। मक्खनपुर में हाईवे पर इकरा इंटर कालेज के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन ने ओवरटेक करने के चक्कर में आटो में टक्कर मार दी।
Related Articles
इससे आटो अनियंत्रित हो गया। हादसे में अंशु और रमेश घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा। जहां चिकित्सक ने अंशु को मृत घोषित कर दिया। वहीं रमेश को मामूली चोट आई है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शातिर अपराधी सहित तीन गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पांच दिवसीय प्रवेश निपुण शिविर शुरू -
फ़िरोज़ाबाद: मंडलायुक्त ने डॉ. हिमांशु शर्मा को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पेट्रोल पंप पर फर्जी ऑनलाइन पेमेंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पीएम, सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है किश्तो का भुगतान -
फिरोजाबाद: जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति के चुनाव को लेकर हुआ मंथन