फिरोजाबाद: अंतर्राष्ट्रीय चौम्पियन शिप में सेंट्रल जोन की टीम रही विजेता
फिरोजाबाद। उदयपुर में नेपाल, भूटान, राजस्थान सैन्टल जोन की टीम के मध्य अंतर्राष्ट्रीय चौम्पियन शिप खेली जा रही है। जिसका 20-20 क्रिकेट फाइनल मैच सेंट्रल जोन और राजस्थान की टीमो के मध्य उदयपुर में खेला गया। जिसमे सेंट्रल जोन के कप्तान मौ. हमजा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 168 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 103 रन ही बना सकी। इस प्रकार सेंट्रल जोन की टीम अंतर्राष्ट्रीय चौम्पियन शिप मे विजेता रही है। टीम के मुख्य चयन करता अनिल लहरी ने सेंट्रल जोन की जीत पर बधाई दी है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत विभाग ने 12.96 लाख के 44 बकाएदारों की घरों की बत्ती गुल की -
फिरोजाबाद: जमीन विवाद से आहत व्यक्ति ने की आत्महत्या -
फिरोजाबाद: वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, सात बाइकें बरामद -
फिरोजाबाद: युवा मंडल दलों को खेलकूद सामिग्री का किया वितरण -
फिरोजाबाद: आर.के. कैंपस में शांति आगार मैरिज होम का हुआ शुभारंभ -
फिरोजाबाद: संवैधानिक अधिकारों को समाप्त करने का काम कर रही भाजपा-रामनिवास