फिरोजाबाद: अंतर्राष्ट्रीय चौम्पियन शिप में सेंट्रल जोन की टीम रही विजेता
फिरोजाबाद। उदयपुर में नेपाल, भूटान, राजस्थान सैन्टल जोन की टीम के मध्य अंतर्राष्ट्रीय चौम्पियन शिप खेली जा रही है। जिसका 20-20 क्रिकेट फाइनल मैच सेंट्रल जोन और राजस्थान की टीमो के मध्य उदयपुर में खेला गया। जिसमे सेंट्रल जोन के कप्तान मौ. हमजा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 168 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 103 रन ही बना सकी। इस प्रकार सेंट्रल जोन की टीम अंतर्राष्ट्रीय चौम्पियन शिप मे विजेता रही है। टीम के मुख्य चयन करता अनिल लहरी ने सेंट्रल जोन की जीत पर बधाई दी है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ