फिरोजाबाद: असंतुलित ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी बाइकों पर चढ़ी
-बस स्टैंड के सामने हुआ हादसा, मचा हड़कंप
फिरोजाबाद। स्थानीय रोडबेज बस स्टैंड के सामने रविवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बालू से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी तीन बाइकों पर चढ़ गई। हादसे में तीनों बाइके बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त बाइकों के पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
थाना उत्तर क्षेत्र में बस स्टेंड के सामने प्रातः काल ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे खड़ी बाइकों पर जा चढ़ी, जिससे मौके पर तेज आवाज के साथ हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए बस स्टैंड के सामने यातायात भी प्रभावित हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड के सामने भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, लेकिन यातायात नियंत्रण और पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। आए दिन यहां छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं, इसके बाबजूद प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा। घटना की सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। क्षतिग्रस्त बाइकों को सड़क किनारे से हटवाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य कराया गया। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक से पूछताछ की जा रही है।
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: यातायात अभियान में 472 वाहनों का चालन कर, पांच वाहन किये सीज -
फिरोजाबाद: इमामबाड़ा चूड़ी कमेटी का हुआ गठन, महमूद अध्यक्ष, राजीव महामंत्री बने -
फिरोजाबाद: हाईकोर्ट से जीतकर आएं ट्यूबवैल ऑपरेटर्स से ड्यूटी नहीं करा रहा नगर निगम -
फिरोजाबाद: संत दादूदयाल महाराज शोभायात्रा के अध्यक्ष बने लक्ष्मण -
फिरोजाबाद: ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट टूर्नामेंट चार जनवरी से -
फिरोजाबाद: 25 से 31 दिसम्बर तक मनाया जायेगा अटल स्मृति सम्मेलन