फिरोजाबाद: आठ अपराधी अरेंस्ट, असलाह कारतूस बरामद
-चरस विक्रेता गिरफ्तार, बाइक बरामद
फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। जिनके कब्जे से असलाह व कारतूस बरामद हुए है।
थाना जसराना पुलिस ने छापा मारकर मुकदमों में वांछित चल रहे गौरव पुत्र चरन सिंह, टीटू उर्फ गजनेश पुत्र आंनद प्रकाश निवासीगण दयापुर, थाना जसराना को गिरफ्तार किया। थाना सिरसागंज पुलिस ने अनिल उर्फ लीला पुत्र सुभाष यादव निवासी सिकन्दपुर थाना एका को एक तमंचा कारतूस सहित पकड़ा है। थाना उत्तर पुलिस ने हरिओम पुत्र गुड्डा बाबू पुत्र राजेश बाल्मीक निवासी मायापुर थाना उत्तर को एक तमंचा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
Related Articles
थाना जसराना पुलिस ने दहेज हत्या में वांछित चल रहे पति-पत्नी को पकड़ा है। पुलिस टीम ने रजनेश व उसकी पत्नी विमलेश निवासीगण विलासपुर थाना जसराना को पकड़कर जेल भेजा है। थाना रसूलपुर पुलिस ने अबरार पुत्र अजीजुर्रहमान निवासी हाजीपुर थाना रसूलुपर को एक तंमचा और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना फरिहा पुलिस ने पाॅक्सों एक्ट में वांछित चल रहे गौरव उर्फ गौरी पुत्र भूरी सिंह निवासी नगलाबरी थाना बरहन आगरा को गिरफ्तार किया है।
चरस विक्रेता गिरफ्तार, बाइक बरामद
फिरोजाबाद। नगर में नशीले पदार्थो की हो रही बिक्री को रोकने के लिए चलाएं जा रहे अभियान में पुलिस ने एक विक्रेता का गिरफ्तार कर 495 ग्राम चरस बरामद की है। जिसकी कीमत 55 हजार रू. बताई गई है। अभियुक्त के कब्जे से बुलट मोटर साइकिल मिली है।
थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी, गांव रैपुरा के निकट एक व्यक्ति चरस की बिक्री कर रहा है, पुलिस ने छापा मारकर विक्रेता मंजीत पुत्र लायक सिंह निवासी नगला मिर्जा बड़ा थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बुलट मोटर साइकिल से शहर व देहात क्षेत्र में चरस की बिक्री करता है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न