फिरोजाबाद: आतिशबाजी की चिंगारी से इलैक्ट्रोनिक्स की दुकान जलकर स्वाहा, लाखों का नुकसान
फिरोजाबाद। बारात चढ़ते समय की गई आतिशबाजी से एक इलैक्ट्रोनिक्स सामान में आग लग गई। दुकान से निकली आग की लप्टें और धुआं से आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दूसरी मंजिल पर रखे सामान का अपने आगोश में ले लिया। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने एक घंटे के अर्थक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्नि कांड में लाखो रू. क क्षति बताई गई।
थाना दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत लोहामंडी के मुख्य बाजार से बारात चढ रही थी, उसी दौरान बारातियों ने खुशी में आतिशबाजी जलाना शुरू कर दिया। रात्रि करीब 11 बजे धर्मकांटा मार्केट में सुभाष चंद्र जैन की इलैक्ट्रोनिक की सामान की दुकान में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
Related Articles
बारात निकलने के बाद बारात दुकान से आग की लप्टें उठने लगी। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। लोगों ने आग लगने की सूचना अग्नि शमन विभाग को दी। मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों मौके पर पहुंची। एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। जब लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो चुका था।
एफएसओ दुर्गेश कुमार ने बताया कि आतिशबाजी की चिंगारी से दुकान में आग लगी थी, जांच के बाद नुकसान का अनुमान लगाया जायेगा।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ