फिरोजाबाद : आत्मनिर्भर विकास की राह में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है-एमएलसी
-जीएसटी कम होने से व्यापारी और ग्राहक खुश
फिरोजाबाद। भाजपा के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत सम्मेलन में विधान परिषद सदस्य ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि नया भारत गढ़ने का जनआंदोलन है, जो हर नागरिक को स्वावलंबन और विकास की राह पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
नगर पालिका सिरसागंज के सभागार में आयोजित सम्मेलन में एमएलसी विजय शिवहरें ने कहा कि देश में जीएसटी कम होने से व्यापारी और ग्राहक दोनों खुश हैं। देश की आर्थिक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की और उनके आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया।
Related Articles
जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि यह पहल स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन, नवाचार को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर सृजित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान स्वदेशी के जिस मॉडल पर आधारित होगा।
इस दौरान विजय प्रताप सिंह छोटू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ राघवेन्द्र सिंह पूर्व चेयरमैन, राजवीर सिंह, यशपाल सिंह, वीरू धाकरे, सियाराम धनगर, रेनू उपाध्याय, राजेश गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल सिरसागंज, अंशुल खंडेलवाल, सोनू जैन, डॉ अमित गुप्ता सहित व्यापारी बंधु व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ