फिरोजाबाद: अट्टावाला जैन मंदिर में हुआ जलधारा महोत्सव
फिरोजाबाद। दिगम्बर जैन मंदिर अट्टावाला में वार्षिक जलधारा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पीत वस़्त्र धारण किये इंद्र बने पुजारी गाजे-बाजे के साथ नेवज और जल लेकर आएं। मंदिर प्रांगण में भगवान महावीर स्वामी का जलाभिषेक किया।
जैन मंदिर में पुजारियों ने अभिषेक कर के अष्ट द्रव्य से विधि-विधान से पूजा की। जैन विद्वान ने कहा कि अट्टावाला मंदिर काफी प्राचीन है और नगर का प्रथम मंदिर है। मंदिर चंद्रवाड से यहाॅ आकर वसे अग्रवाल और जैन समाज के लोगों ने स्थापित किया था। अध्यक्ष संजय जैन घंटू ने बताया कि मंदिर में मूलनायक भगवान के रूप में पंच बालयति भगवान वास पूज्य, मल्लिकानाथ, नैमिनाथ, पारसनाथ, महावीर स्वामी की प्रतिमाऐं स्थापित है।
Related Articles
इस अवसर पर शिवनारायण जैन, दिनेश जैन, कुलदीप मित्तल एड़, राकेश जैन, संजीव जैन, संजय जैन पीआरओ, दीपक जैन, किशन मित्तल, रोहित, संजय आदि ने सांयकालीन सामूहिक आरती की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विभव नगर जैन मंदिर की ट्रस्टी राजेंद्र प्रसाद जैन ने बताया कि मंदिर की जलधारा 10 सितम्बर को सांय चार बजे होगी।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: पढ़ाई के साथ-साथ खेल के माध्यम से अपना कैरियर बना सकते हैं-सोनम यादव -
फिरोजाबाद: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने विश्वकप जीतकर बढाया देश का गौरव -
शिकोहाबाद: अंतर महाविद्यालययीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में आरपीएस कालेज आगरा की टीम रही विजेता -
फिरोजाबाद: सीनियर वॉलीबॉल बालक वर्ग में सैलई और जूनियर में एस.आर.के की टीम रही विजेता -
फिरोजाबाद: चार जनवरी से होगी ऑल इंडिया महिला-पुरुष किकेट चौम्पियन शिप -
फिरोजाबाद: दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम