फिरोजाबाद: बाबा खाटू श्याम सेवा समिति ने 41 वर पक्ष को प्रदान किया गृहस्थी का सामान
फिरोजाबाद। बाबा खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन चार जुलाई भड़रिया नोमी को कोटला रोड स्थित राधाकृष्ण गाॅर्डन में किया जायेगा। जिसमें 41 जोड़ो को परिणय सूत्र में बांधा जायेगा।
गुरूवार को बाबा खाटू श्याम सेवा समिति के संस्थापक व अध्यक्ष बंटू कुशवाह द्वारा 41 जोड़ो को गृहस्थी का सामान प्रदान किया गया। जिसमें पलंग, टीवी, कूूलर, वाॅशिग मशीन, सिलाई मशीन, डेसिंग टेबिल, कुर्सी, सोफा आदि सामान प्रदान किया गया।
Related Articles
इस दौरान मनोज कुमार, जयप्रकाश, शास्त्री गोपाल बृजवासी, अमित गुप्ता, अरविंद गौतम, करन राठौर, डूमर सिंह कुशवाहा, विपिन लहरी, डॉक्टर महेंद्र कुशवाहा, नवीन प्रधान, डॉक्टर धर्मेंद्र कुशवाहा सहित आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग -
फिरोजाबाद: मुरी एक्सप्रेस का फिरोजाबाद स्टेशन पर हुआ ठहराव -
फिरोजाबाद में कल से रूकेंगी मुरी एक्सप्रेस -
फिरोजाबाद: टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस का शीघ्र फिरोजाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव -
फिरोजाबाद: खेत से निकला चांदी के सिक्कों से भरा मटका, सिक्कों को पाने के लिए हुई छीना झपटी -
फिरोजाबाद: लेबर काॅलौनी रामलीला में प्रभु राम और सुग्रीव की हुई मित्रता