फिरोजाबाद: बाबा की जन्म स्थली को जाने वाले निर्माणधीन मार्गो का चौड़ीकरण किया जाये-डीएम
फिरोजाबाद। बाबा नीम करोरी की जन्म स्थली को जोड़ने वाले संपर्क मार्गो का स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माणधीन सड़क को 5.5 मीटर तक चौड़ा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी रमेंश रंजन, सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने बाबा नीम करोरी की जन्म स्थली को जाने वाले मार्ग को सुगम बनाना और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। निर्माणधीन सड़कों कर जायजा लिया। वर्तमान में संकरा मार्ग होने के कारण बाबा के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों को जाम और असुविधा का सामना करना पड़ता था। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्ग चौड़ीकरण का विस्तृत प्रस्ताव (डीपीआर) तत्काल तैयार कर धर्मार्थ कार्य विभाग और लोक निर्माण विभाग को भेजे। निरीक्षण के दौरान उप ज़िलाधिकारी टूंडला, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित आदि अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गैगस्टर में वांछित चल रहे 13 अपराधी गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: हत्या में वांछित आरोपी सहित पांच गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: गृह कलह से दुखी महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या -
फिरोजाबाद: कहासुनी होने पर बड़े भाई ने लगाई फांसी, मौत -
टूंडला: ठेका पार्किंग के विरोध में आटो चालकों के साथ भाकियू पदाधिकारियों ने दिया धरना, आश्वासन पर समाप्त -
शिकोहाबाद: गार्डेनिया इंटर कालेज में विजयी प्रतिभागियों हुए सम्मानित