फिरोजाबाद: बच्चों को निःशुल्क बांटी गई पाठ्य साम्रगी व ड्रेस
फिरोजाबाद। हरिप्यारी कुबेर शिशु शाला इंटर कॉलेज कुबेर धाम ककरऊ में अनाथ बच्चों को निःशुल्क पुस्तके, ड्रेस एवं पाठ सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पूजा यादव ने कहा कि अनाथो व विकलांगों की सहायता कर इन्हें शिक्षित करके समाज की मुख्य धारा से जोड़ना अत्यंत पुनीत का कार्य है। अनाथ बच्चे गलत लोगों की कुदृष्टि का शिकार होकर नशेड़ी और अपराधी बन जाते हैं।
Related Articles
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हास्य कवि मनोज राजताली ने कहा कि हरिप्यारी कुबेर शिशु शाला इंटर कॉलेज में अनाथ और विकलांग बच्चों के लिए वर्ष 1999 से निःशुल्क शिक्षा, पुस्तके एवं ड्रेस देकर पढ़ने का जो बीड़ा उठाया है, यह काबिले तारीफ है। समाज के संभ्रांत लोगों को विद्यालय की इस मुहिम से जुड़कर और अनाथ बच्चों को इस संस्था से जोड़कर पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दिखानी चाहिए।
ताकि समाज का उत्थान हो सके और अनाथ बच्चे समाज की मुख्य धारा से जुड़कर सम्मान पा सके। शिक्षा सभी बच्चों का मौलिक अधिकार है, इसी से श्रेष्ठ नागरिक पैदा होते हैं। कार्यक्रम का संचालन काजल यादव एवं आभार व्यक्त विद्यालय की प्रबंधक नीरू ने किया।
इस दारौन नीलम, शालिनी शंखवार, भावना यादव, मनीषा, सपना, आरपी सिंह राजपूत, मोहित, राहुल शंखवार, आकाश, राजेश यादव, शिवा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े