फिरोजाबाद: बाइक सवार टैंकर चालक का सड़क के किनारे खेत में मिला शव
फिरोजाबाद। घर से निकले बाइक सवार टैंकर चालक का शव खैरिया मोड़ के पास खेत में सड़क के किनारे पड़ा मिला। उसकी बाइक बगल में पड़ी थी। परिजन उसकी रात भर तलाश करते रहे। उसकी हादसे में मौत हुई है। पुलिस जांच कर रही है।
थाना नारखी के गांव हरदासपुर कोटला निवासी 35 वर्षीय जीतेंद्र उर्फ जीतू टैंकर चालक था। उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा तो वह मायके में रहती है। एक पखवारा पूर्व उसने सास, जेठ, जेठानी के विरुद्ध मारपीट, धमकी, अभद्रता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस बात से जीतेंद्र काफी परेशान रहता था। वह रविवार सुबह बाइक घर से बाइक लेकर निकला था। शाम को भाई ने उससे बात की तो बताया कि राजा ताल के पास है, घर आ रहा है। रात नौ बजे के बाद उसके फोन की घंटी बजती रही। लेकिन फोन नहीं उठा रहा था।
Related Articles
परिजन रात में उसकी तलाश करते रहे। सुबह बछगांव में खेरिया खुर्द गांव के पास सड़क के किनारे उसका शव ग्रामीणों ने पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। तब टैंकर चालक को खोजते हुए परिजन भी पहुंच गए। थानाध्यक्ष राकेश गिरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पेड़ से टकराकर बाइक सवार टैंकर चालक की मृत्यु की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शातिर अपराधी सहित तीन गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पांच दिवसीय प्रवेश निपुण शिविर शुरू -
फ़िरोज़ाबाद: मंडलायुक्त ने डॉ. हिमांशु शर्मा को किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पेट्रोल पंप पर फर्जी ऑनलाइन पेमेंट करने वाले दो युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: पीएम, सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है किश्तो का भुगतान -
फिरोजाबाद: जैन दिगम्बर युवा संघर्ष समिति के चुनाव को लेकर हुआ मंथन