फिरोजाबाद: बाल दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
फिरोजाबाद। बाल दिवस के अवसर पर दाऊदयाल महिला महाविद्यालय, स्वामी लालतानंद आदर्श योग विद्या मंदिर में गुरुवार को ब्रह्माकुमारीज़ युवा प्रभाग द्वारा बच्चों में रचनात्मकता एवं सकारात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं एसएचडी इंटर कॉलेज, ओम पब्लिक स्कूल, डीएल पब्लिक स्कूल के आलावा सुहाग नगर एवं दौलतपुर ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पर भी बाल दिवस पर कार्यक्रम किये गये।
कार्यक्रम के नीरज पटेल, कर निर्धारण अधिकारी, ने बच्चों को मन को शांत रखने के लाभ और मानसिक एकाग्रता बढ़ाने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि शांत मन से ही रचनात्मक विचार एवं आत्मविश्वास का विकास होता है। खुशी बहन ने विद्यार्थियों से उनके जीवन-लक्ष्य के बारे में चर्चा की और लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक आत्म-परिवर्तन, नियमित अध्ययन और सकारात्मक आदतों को अपनाने पर बल दिया।
Related Articles
प्रतियोगिता के अंत में विद्यार्थियों को पेन और टॉफी चॉकलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में शिवकुमार कुशवाहा समाज कल्याण, राधा कुशवाह, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार, अनीता, मधु, सपना, ओमलता, सुमन राठौर, नीता गुप्ता, डॉ अरविन्द, डॉ मुन्नालाल, रेखा तिवारी, रामजीलाल, अरुण कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ