फिरोजाबाद। सर्व सेवा संघ के तत्वाधान राजघाट बनारस से शुरू हुई पदयात्रा नगर में आठ नवम्बर को प्रवेश करेंगी। पदयात्रा नगर में भ्रमण करती हुई महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगी। अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगी, जहां वीरांगना झलकारी बाई विकास समित द्वारा पद यात्रियों का स्वागत किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, सेठ छदमीलाल जैन मन्दिर में रात्रि विश्राम करेगी। नौ नवम्बर को सात बजे टूंडला के लिए प्रस्थान करेंगी।