फिरोजाबाद: बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए युवा पीढ़ी करें सहयोगः एडीजी
- पुलिस लाइन में सुरक्षा जागरूता कार्यशाला में पुलिस के जवानों, छात्र छात्राओं और व्यापारियों को एडीजी ने किया जागरूक
फिरोजाबाद। मिशन शक्ति फेज 5 के अंर्तगत साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला में एडीजी आगरा जोन ने बढते साइबर क्राइम को रोकने लिए जागरूक किया। बढते साइबर क्राइम को रोकने लिए लोगो, छात्र छात्राओं और व्यापारियों को जानकारी दी जा रही है। एडीजी, डीआईजी ने कई थानों का निरीक्षण अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यशाला में एडीजी आगरा जोन श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आधुनिक समय में जिस तरह से साइबर क्राइम बढ़ रहा है उससे जरूरी हो गया है कि हम सब ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन करें जो नवयुवक नवयुवतियों को साइबर क्राइम से सचेत करें और उत्तर प्रदेश में खासकर सरकार द्वारा इस दिशा में अनेकों क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं , जो आम इंसान को साइबर क्राइम के प्रति सचेत करते हुए उनको सुरक्षित भी करेगा।
Related Articles
डीआईजी आगरा जोन शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमने आगरा परिक्षेत्र में साइबर क्राइम को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए हैं हमने आगरा परिक्षेत्र के 157 साइबर अपराधियों को जेल भेजा है, साथ ही महिला साइबर अपराध के तहत 52 अपराधियों को जेल भेजा है साइबर थाना और साइबर हेल्प डेस्क आगरा परीक्षेत्र के सभी जगह क्रियाशील है। डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बढते साइबर अपराध को रोकने के निर्देश दिए। हाल में ही साइबर ठगी के मामले में 6 महिलाओं सहित सात लोगो को गिरफ्तार किया है।
इस अवसर पर एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, ग्रामीण अनुज चौधरी, साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन, सीओं लाइन चंचल त्यागी, सीओं सिटी प्रवीन कुमार तिवारी, सीओं सिरसागंज अनिवेश कुमार, सीओं टूंडला अमरीश कुमार, थाना प्रभारी उत्तर संजुल पाण्डेय, दक्षिण योगेन्द्र पाल सिंह, रसूलपुर प्रदीप कुमार, रामगढ, संजीब दुबे, लाइनपार रमित कुमार आर्य, समाजसेविका कल्पना राजौरिया, अनुपम शर्मा, रामनरेश कटरा, प्रशांत माहेश्वरी, व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष अंबेश शर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
एडीजी ने परखी पुलिस की कार्य प्रणाली
फिरोजाबाद। एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, डीआईजी शैलेश कुमार पाण्डेय, डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने पुलिस की कार्य प्रणाली को परखने के लिए थानों का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग