फिरोजाबाद। भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) ने जवानों और पुलिसकर्मियों की पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यह ज्ञापन भेजा गया। जिसमें देश की सुरक्षा में लगे जवानों और प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को सशक्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से यह मांग की गई है कि पूर्व सांसदों और विधायकों की पेंशन बंद की जाए। इस धनराशि का उपयोग देश की रक्षा कर रहे जवानों के हित में किया जाना चाहिए। संगठन ने विशेष रूप से वर्ष 2004 में उत्तर प्रदेश पुलिस की बंद की गई पेंशन को पुनः चालू कराने की मांग उठाई है। इसके अतिरिक्त, होमगार्ड और पीआरडी जवानों को सेवानिवृत्ति के बाद कम से कम 10 हजार रुपये मासिक पेंशन देने की भी मांग की गई है, ताकि वे सम्मान जनक जीवन जी सकें।