फिरोजाबाद: भीम दरबार का हुआ भव्य आयोजन
-झांकी एवं शोभायात्रा में सहयोगियों का हुआ सम्मान
फिरोजाबाद। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में शनिवार को आंबेडकर भवन, नई बस्ती में एक भव्य भीम दरबार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अप्रैल माह में आयोजित बाबा साहब की 134वीं जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के उपलक्ष्य में रखा गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धेय भदंत बुद्ध शरण महाथेरा द्वारा बुद्ध वंदना कराकर किया गया। इसके उपरांत समिति द्वारा शोभायात्रा में झांकी लेकर आने वालों, प्याऊ लगाने वालों और जगह-जगह स्वागत करने वालों का शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं बाबा साहब का चित्र भेंट कर नीला पट्टा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। साथ ही समाज के 21 बुजुर्गों को भी शाॅल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Related Articles
इस अवसर पर नीरज यादव एडवोकेट अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, राकेश सिंह एडवोकेट अध्यक्ष, आंबेडकर बार एसोसिएशन, पूर्व विधायक राकेश बाबू एडवोकेट, हेमंत प्रताप सिंह, डॉ. ज्ञान सिंह, अनिल भाटिया, खजान सिंह, हेमराज सिंह, सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विशेष अवसर पर समिति के अध्यक्ष एडवोकेट आनंद गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे एवं उनकी धर्मपत्नी ने अपने पिताजी की स्मृति में 51 किलो की पीतल की बाबा साहब की प्रतिमा अंबेडकर प्रबंध समिति, नई बस्ती को भेंट की। यह प्रतिमा प्रतिवर्ष शोभायात्रा में शोभायमान रहेगी।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष के साथ वीरेंद्र कुमार, भूप सिंह निगम, अजय कुमार रही एडवोकेट, गजेंद्र सिंह बौद्ध एडवोकेट, वेद प्रकाश गौतम, केपी सिंह एडवोकेट, लोकेश पीपल, धर्मेंद्र कुमार, केडी जाटव, अरविंद कुमार, हरीश पहलवान, दीवान सिंह, राजकिशोर भागीरथ, महेश पौना, जिम पाल, हर विलास सूर्य आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग