फिरोजाबाद: बिजली कटौती से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन
-एसडीओ को जमीन पर बैठाकर कराया समाधान
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद नगर में स्वामी नगर मोहल्ले के निवासियों ने बिजली की समस्या का विरोध किया। मोहल्ले में तीन दिन से बिजली आपूर्ति बाधित थी। स्थानीय लोगों की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता माधवगंज फीडर पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने फीडर का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीओ हरिसिंह मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने एसडीओ को अपने साथ जमीन पर बैठा लिया। उन्होंने कहा कि जब तक बिजली की समस्या का समाधान नहीं होगा, एसडीओ को जाने नहीं दिया जाएगा। करीब दो घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। इसके बाद ही एसडीओ को वहां से जाने दिया गया। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष योगेश ने विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। एसडीओ हरिसिंह ने बताया कि समस्या का समाधान कर दिया गया है।
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के फिरोजाबाद स्टेशन पर ठहराव की मांग -
फिरोजाबाद: मुरी एक्सप्रेस का फिरोजाबाद स्टेशन पर हुआ ठहराव -
फिरोजाबाद में कल से रूकेंगी मुरी एक्सप्रेस -
फिरोजाबाद: टाटा नगर मुरी एक्सप्रेस का शीघ्र फिरोजाबाद स्टेशन पर होगा ठहराव -
फिरोजाबाद: खेत से निकला चांदी के सिक्कों से भरा मटका, सिक्कों को पाने के लिए हुई छीना झपटी -
फिरोजाबाद: लेबर काॅलौनी रामलीला में प्रभु राम और सुग्रीव की हुई मित्रता