फिरोजाबाद: बिजली समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में दिया धरना
-बढ़ाई गई बिजली दरों को कम करने की मांग, वार्ड की समस्याओं को भी उठाया
फिरोजाबाद। बिजली और विकास कार्यो को लेकर मंगलवार को कांग्रेसियों ने गांधी पार्क पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल और डीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपे हैं। कांग्रेसियों ने ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं का निदान कराने की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने गांधी पार्क पर धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि बिजली की अघोषित कटौती को बंद किया जाए। तिलक नगर और शहर के अन्य मुहल्लों में बिजली मीटर जंप मार रहे हैं। जिसके नाम पर विभाग ने लूट मचा रखी है। तिलक नगर की संकीर्ण गलियों में बिजली के खंबे नहीं लगे है। नीचे तार झूलते रहते हैं। जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। पोल लगाकर तारों को व्यवस्थित किया जाए। विद्युत विभाग में दलालों का बोलबाला समाप्त कराया जाए। दलालों को विभाग द्वारा दी जा रही फ्री बिजली समाप्त की जाए।
Related Articles
वहीं, वार्ड नंबर 47 के पार्षद नुरुलहुदा लाला राइन गांधी ने कहा कि बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर दी गई है। ऐसा करने से आम आदमी की कमर टूट जाएगी। तत्काल बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लिया जाए। दुर्गेश नगर की 11 गलियों में पानी की विकराल समस्या है। घनी आबादी में सड़कें नहीं हैं। नई आबादी में भी विकराल समस्या है। इन सभी समस्याओं का समाधान कराया जाए। धरना प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष शफात खान राजू, हाजी नसीर अहमद, सतीश अग्रवाल, कृष्णकांत पचैरी, सुरेंद्र कुमार शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शिविर में 783 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण -
फिरोजाबाद: 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कल चलेगा पखवाडा -
फिरोजाबाद: जिला अस्पताल में स्पेशल व्याख्यान का हुआ आयोजन -
फिरोजाबाद: माताऐं शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कराएं स्तनपान-प्राचार्य -
फिरोजाबाद: डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम को सफल बनाने को आगे आए केमिस्ट -
फिरोजाबाद: पुलिस कर्मियों को मानसिक रोग तनाव मुक्त रहने के बताए उपाय