फिरोजाबाद: बिजली तार चोर गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार
-पुलिस मुठभेड़ में दो के पैरों में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
फिरोजाबाद।\ एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में थाना फरिहा पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर बिजली के तार चोर गिरोह के चार शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। बदमाशों के पास से ईकों कार, चोरी का बिजली का तार, असलाह व कारतूस बरामद हुए है।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि मसरलगंज रोड से दभारा जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध ईको गाड़ी खड़ी है, जिसमें कुछ बदमाश बिजली के तारों के साथ मौजूद हैं। सूचना मिलते ही थाना फरिहा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पिन्टू उर्फ राहुल पुत्र रामसनेही और सीताराम पुत्र मुन्नालाल के पैरों में गोली लगी। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Related Articles
गिरफ्तार किए गए अन्य बदमाशों की पहचान राकेश पुत्र मुरारीलाल निवासी करीमनगर आगरा और देवेन्द्र पुत्र राकेश निवासी अखलाबाद, फिरोजाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, तीन जिंदा व दो खोखे कारतूस, चार बंडल बिजली के तार, एक ईको कार, कटर और रस्सी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त पिंटू उर्फ राहुल पर फिरोजाबाद, एटा और आगरा जिलों में करीब दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इनमें बिजली चोरी, लूट, चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र और पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में थानाध्यक्ष राजीव कुमार, निरीक्षक प्रेम शंकर पांडेय (प्रभारी एसओजी/सर्विलांस), उपनिरीक्षक उमेश सिंह, उदय सिंह, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार, अवनीश गौतम, कांस्टेबल विशाल कुमार, रघुराज सिंह, प्रभाष कुमार और चालक गिरवर सिंह शामिल थे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ