फिरोजाबाद: बिना लाइसेंस के भंडारण करने वाला गिरफ्तार, 12 कार्टून पटाखे बरामद
फिरोजाबाद। अवैध पटाखों का भंडारण करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। सिरसागंज में एक दुकान के पीछे बने गोदाम पर छापामारकर एक दर्जन कार्टूनों में भरे पटाके बरामद किये है। जिनका बजन तीन कुंतल है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सिरसागज, सीओ, थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ बिना लाइसेंस के पटाखों का भंडारण करने वालों के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने इटावा रोड स्थित निक्की कन्फैक्शनरी की दुकान के पीछे गोदाम में छापामारा जहॉ बिना लाइसेंस के कार्टूनो में भरे पटाके बरामद हुए। एक दर्जन कार्टूनों में करीब तीन कुंतल पटाखे मिले है।
Related Articles
पुलिस ने एक व्यक्ति अनिल कुमार केशवानी उर्फ बाबू सिंधी पुत्र शीतल प्रसाद निवासी इटावा रोड सिरसागंज को गिरफ्तार किया है। सीओ सिरसागंज ने बताया कि यह कार्यवाही पुलिस महानिर्देशक के निर्देशन में सुरक्षा की दृष्टि से पटाखों का अवैध निर्माण व भंडारण करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। इसी के तहत पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने छापामार कार्यवाही की है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: पसीना वाले हनुमान मंदिर का एक करोड़ रू. से होगा सौंदर्यीकरण -
फिरोजाबाद: भाकियू भानू ने शहीद सूरज के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग -
फिरोजाबाद: कांग्रेसजनों पर बर्बरता पूर्वक कार्रवाई के विरोध में मुख्यालय पर किया प्रदर्शन -
फिरोजाबाद: स्कूलों में नहीं लगाये जायेंगे अनफिट वाहन-डीएम -
फिरोजाबाद: मकर सक्रांति पर खिचड़ी का हुआ वितरण, साधू संतों के बांटे कम्बल -
फिरोजाबाद: विशाल हिंदू सम्मेलन 18 को, निकलेगी कलश यात्रा