फिरोजाबाद: बिना पंजीकरण के धड़ल्ले से चल रहा प्राइवेट हॉस्पीटल
नोडल अधिकारी ने नोटिस जारी कर, मांगा जबाब नोटिस जारी
फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को सिरसागंज में इटावा रोड पर स्थित श्रीराम हास्पिटल पर छापेमारी की। इस दौरान अस्पताल में चिकित्सक और कर्मचारी अस्पताल के पंजीकरण से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाए। अस्पताल में एक मरीज भी भर्ती मिला। संचालक को पांच दिन का नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. के के वर्मा ने मंगलवार को श्रीराम हास्पिटल पर जांच के लिए पहुंचे। वहां मिले स्वास्थ्य कर्मचारियों से अस्पताल के पंजीकरण के बारे में पूछताछ की, लेकिन स्टाफ कोई कागजात उपलब्ध नहीं करा सका। अस्पताल में एक महिला मरीज भर्ती मिली। एसीएमओ ने उससे पूछताछ की। अस्पताल संचालक को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में बिना पंजीकरण अस्पताल संचालित करते पाया गया, तो सील कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संचालक को पांच दिन में नोटिस का जवाब मांगा है।
Related Articles
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े