फिरोजाबाद: ब्रह्मा बाबा का मनाया गया 57 वां स्मृति दिवस
फिरोजाबाद। ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय सेंटर पर ब्रह्मा बाबा का 57 वां स्मृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा बताए गए आध्यात्म के मूल तत्व और सार को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
नगर महापौर कामिनी राठौर और शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा एवं अपर नगरयुक्त रामनयन नें ब्रह्मा बाबा श्रद्धांजलि दी। सेंटर की संचालिका सरिता दीदी, महापौर कामिनी राठौर, विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने कहा कि भारत भूमि को देव भूमि कहा जाता है।ा ऐसी मान्यता है कि जब भी मानवता पर किसी भी प्रकार का संकट हुआ, तब आध्यात्मिक शक्तियों ने अवतरित हो विश्व की नकारात्मक शक्तियों से रक्षा की। अपने त्याग, तपस्या व सेवा के बल पर समाज को नई दिशा दी। ऐसी ही महान विभूतियों में से एक थे ब्रह्मा बाबा।
Related Articles
इस अवसर पर कर निधारण अधिकारी नीरज पटेल, आरती सिंह, राकेश गोयल सीए, अनुपम शर्मा, मनोज शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा, प्रेमपाल यादव, ओमप्रकाश शर्मा, डॉ धुर्व आचार्य, कमलेश सचदेवा, नीरू अरोरा, रीना विज, रजनी, मीनू अरोरा, दिनेश उपाध्याय, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: बालू से भरे डंफर में घुसी प्राइवेट बस, मची चीख पुकार -
शिकोहाबाद: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर निकाला गया नगर संकीर्तन -
शिकोहाबाद: पात्र मतदाता वोटर बनने से ना छूट पाए-एसडीएम -
फिरोजाबाद: ध्रुव चरित्र के माध्यम से भक्ति और तपस्या का समझाया महत्व -
फिरोजाबाद: उप डाकघर में एक करोड का गबन करने वाला गिरफ्तार, भेजा जेल -
फिरोजाबाद: कुशवाह माहसभा ने आगरा के सपा जिलाध्यक्ष का किया स्वागत