फिरोजाबाद: ब्रजप्रांत के सभी विद्यार्थी वीवीएम मॉक टेस्ट में करें प्रतिभाग-अश्वनी जैन
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित होने वाली विद्यार्थी विज्ञान मंथन (टटड) परीक्षा के नामांकन जनपद फिरोजाबाद में जारी हैं। यह जानकारी ब्रज प्रात के राज्य मीडिया समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने दी।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन स्कूल स्तर, जनपद स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक कर सकते हैं। यह परीक्षा विद्यार्थियों की प्रतिभा खोज का राष्ट्रीय स्तर का मंच है। राज्य स्तरीय शिविर में प्रत्येक राज्य के प्रत्येक वर्ग के शीर्ष 25 प्रतिभागियों को एक या दो दिवसीय शिविर में बुलाया जाएगा।
Related Articles
इसके बाद राष्ट्रीय शिविर में प्रत्येक कक्षा से शीर्ष दो विद्यार्थी यानी कुल 12 विद्यार्थी प्रत्येक राज्य से चयनित होकर भाग ले सकेंगे। जैन ने ब्रज प्रांत के सभी जनपदों के जिला समन्वयकों से अनुरोध किया कि 30 सितम्बर तक सभी विद्यार्थियों को मॉक टेस्ट में प्रतिभाग अवश्य कराएं, ताकि विद्यार्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर परीक्षा की तैयारी का मूल्यांकन कर सकें।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े