फिरोजाबाद: चाणक्य फाउंडेशन के नेतृत्व में किसानों ने तीन सूत्रीय मांगों लेकर दिया धरना
-प्रशासन से समाधान कराने की मांग
फिरोजाबाद। चाणक्य फाउंडेशन के नेतृत्व में किसानों ने तीन प्रमुख मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कई समाजसेवी संगठन और किसान संगठनों ने भी सहभागिता की।
चाणक्य फाउंडेशन के प्रदेश सचिव पं. अखिलेश शर्मा ने कहा कि किसान महीपत सिंह गुर्जर की जमीन पर फर्जी तरीके से दस लाख रुपए का लोन लिया गया है। जिलाधिकारी के कार्यालय में कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाही नहीं हुई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाही की जाए। वहीं नगला पान सहाय के सामने बनाए गए खत्ता घर के कारण आसपास के लगभग दस गांवों के निवासियों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। इसे वहां तुरंत हटाया जायें।
Related Articles
वर्तमान में क्षेत्र में पांच घंटे भी सही से बिजली नहीं मिल पाती है। उन्होंने बिजली कटौती के समय को कम करने की मांग की है। धरना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार हृदेश कुमार ने आश्वाशन देकर धरना खत्म कराया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।
धरना देने वालों में अजीत यादव महानगर अध्यक्ष किसान यूनियन टिकैत, संजय शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू, नीरज सविता, शिवकुमार राठौर, मनोज कुशवाहा, छोटेलाल राजपूत, समंत यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा, महेश पाठक, महीपत सिंह गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, जयराम गुर्जर, समुद्र गुर्जर, भुल्ली गुर्जर, मनीष मिश्रा सहित सैकड़ों किसान एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: शिविर में 783 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण -
फिरोजाबाद: 70 वर्ष से अधिक आयु के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कल चलेगा पखवाडा -
फिरोजाबाद: जिला अस्पताल में स्पेशल व्याख्यान का हुआ आयोजन -
फिरोजाबाद: माताऐं शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कराएं स्तनपान-प्राचार्य -
फिरोजाबाद: डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम को सफल बनाने को आगे आए केमिस्ट -
फिरोजाबाद: पुलिस कर्मियों को मानसिक रोग तनाव मुक्त रहने के बताए उपाय