फिरोजाबाद: चौंपियनशिप में मध्य प्रदेश की पुरूष और महिला में राजस्थान की टीम विजेता
-ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट महिला-पुरुष चौंपियनशिप में हुई रनों की बौछार, दर्शको ने मैंच का उठाया आनंद
फिरोजाबाद। ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट महिला-पुरुष चौंपियनशिप में पहला मैच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम के मध्य खेला गया। जिसमे मध्य प्रदेश की पुरूष टीम विजेता रही। दूसरा मैच महिला राजस्थान और बिहार की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें राजस्थान की टीम विनर रही।
जिला सॉफ्टवॉल किकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में एस आर के कॉलेज के ग्राउंड पर चल रही ऑल इंडिया सॉफ्टवॉल किकेट महिला-पुरुष चौंपियनशिप मे दूसरे दिन पहला मैच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ पुरूष टीम के मध्य खेला गया। जिसमे छत्तीसगढ ने पहले खेलते हुए 69 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर मैंच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनोज गुप्ता के द्वारा मध्य प्रदेश के विजय को प्रदान किया गया।
Related Articles
दूसरा मैच राजस्थान और बिहार महिला टीम के मध्य खेला गया। बिहार की टीम ने पहले खेलते हुए 115 रन बनाए। जबाब में राजस्थान की टीम ने 14 ओवर मे 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। मनीषा ने बेहतरीन खेलते हुए 46 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।. महिला वूमेंस मैच का पुरस्कार जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति की सीमा अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, नीता गुप्ता, गोरी बंसल ने राजस्थान की मनीषा को प्रदान किया। मैच के दौरान अनिल गर्ग, डीसी गुप्ता, अनिल लहरी, अनुपम शर्मा, विकास, प्रमोद, सैनी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गैगस्टर में वांछित गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: वाहन चालकों को यातायात नियमों की दी जानकारी -
फिरोजाबाद: दो चरस विक्रेता गिरफ्तार, लाखों रू. का चरस बरामद -
शिकोहाबाद: गर्भवती महिला की इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी हालत, मौत -
फिरोजाबाद: पीडित सोनू अली से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल -
फिरोजाबाद: नवागत प्राचार्य ने किया चार्ज ग्रहण