फिरोजाबाद: छात्राओं को एक भारत, आत्मनिर्भर भारत की दिलाई शपथ
फिरोजाबाद। भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर प्रीइवेंट में छात्राओं को एक भारत आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को पटेल जी की एकीकरण नीतियों को आत्मसात कर देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखना था।
दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को उनके जीवन वृत से अवगत कराया। डॉ निधि गुप्ता, डॉ अंजना एवं तरन्नुम निशान ने भी पटेल जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये।
Related Articles
स्वयंसेविकाओं को यूनिटी मार्च एवं विकसित भारत ऐप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिटी मार्च की नोडल अधिकारी डॉ माधवी सिंह एवं डॉ अंजु गोयल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रो. रंजना राजपूत, प्रो. विनीता गुप्ता, एनसीसी अधिकारी डॉ शर्मा बी, हर्षिता सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ