फिरोजाबाद: चोरी का हुआ अनावरण बाल अपचारी सहित तीन पकड़े, सामान बरामद
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार पुलिस ने चोरी अनावरण करते हुए एक बाला अपचारी सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से ट्रैक्टर की 2 बैटरी सहित कई सामान बरामद किए है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश पाण्डेय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखविर ने सूचना दी कि नगला आशा तिराहे पर कुछ लोग चोरी का सामान ले जा रहे है। पुलिस टीम ने छापा मारकर एक बाला अपचारी, अंकित यादव पुत्र नाथूराम, आशीष यादव पुत्र राजेश यादव निवासीगण ठार मेवाराम रूपसपुर थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरो ने पिछले दिनों थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर का सामान चोरी किया था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Related Articles
पुलिस अनावरण करते हुए तीन चोरो को पकड़ा है। चोरों के पास से दो बैट्रा, दो हुक, पटली व टाॅपलिंग बरामद हुई है। गश्ती पुलिस दल ने छापा मारकर मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त अर्जुन पुत्र रक्षपाल निवासी गोधना थाना घिरोर जिला मैनपुरी को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा -
शिकोहाबाद: कल्पतरू ट्रस्ट ने मकर संक्राति पर खिचडी, गर्म वस्त्र का किया वितरण -
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी -
फिरोजाबाद: सामाजिक संगठनों ने खिचडी बांटकर, सामाजिक समरसता का दिया संदेश -
फिरोजाबाद: रामकथा में सहयोग करने वाले हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: विराट हिंदू सम्मेलन के कार्यालय का हवन-पूजन कर हुआ शुभारम्भ